उत्तराखंड: शहीदों के आश्रितों को सरकारी सेवा में किया गया समायोजित

उत्तराखंड: शहीदों के आश्रितों को सरकारी सेवा में किया गया समायोजित
उत्तराखंड: शहीदों के आश्रितों को सरकारी सेवा में किया गया समायोजित

पिथौरागढ़: उत्तराखंड सरकार ( Govt Of Uttarakhand) ने शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने के क्रम में पिथौरागढ़ (Pithoragarh) निवासी शहीद लॉन्स नायक गोविंद चंद की पत्नी सुनीता चंद व गंगोलीहाट निवासी शहीद राजेंद्र सिंह की बहन कुमारी खीमा को राजस्वविभाग में समायोजित किया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गनेश जोशी ने कहा कि हमारी सरकार शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। देश की रक्षा के लिए प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को पूरा देश ऋणी रहेगा। बलिदान के इस ऋण को कभी नहीं चुकाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: 19 करोड़ खर्च कर सड़कें बनाएगी कोल इंडिया उत्तराखंड: 19 करोड़ खर्च कर सड़कें बनाएगी कोल इंडिया

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: नाबालिग लड़की को गेस्ट हाउस में बुलाकर रेप