काशीपुर की नाजिया संस्कृत में इतना सुरीला गाती है कि सुनकर दंग रह जाएंगे

काशीपुर की नाजिया संस्कृत में इतना सुरीला गाती है कि सुनकर दंग रह जाएंगे

काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर की 11वीं की छात्रा नाजिया का एक वीडियो इन दिनों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नाजिया को बेहद खूबसूरत आवाज में  धारा प्रवाह संस्कृत ऋचाओं के श्लोक पढ़ते हुए देख-सुन सकते हैं। संस्कृत  पर उसकी पकड़ और देववाणाी को सीखने की उसकी लालसा धर्म और भाषा के नाम पर बंटाने वालों के लिए भी सबक है। पिछले तीन सालों में दो बार उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के राज्य स्तरीय प्रतियोगता में श्लोक उच्चारण में प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाली नाजिया ने इस बार भी प्रतिभाग किया है। नाजिया को इस बार भी प्रतियोगिता जीतने का भरोसा है। देखें वीडियो

मैकेनिक है नाजिया के पिता

नाजिया के पिता असफाक पेशे से मोटर मैकेनिक हैं और गाजियाबाद में काम करते हैं। उनकी ख्वाहिश बेटी को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाने की है। मां शबनम का भी सपना है कि बेटी पढ़ लिखकर अपनी पहचान बनाए। बोर्ड परीक्षा में भी नाजिया ने अपने स्कूल जीबी पंत का नाम रोशन किया था । उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में उसे प्रदेश में 24वां स्थान हासिल हुआ था। नाजिया बताती है कि संस्कृत भाषा को लेकर बचपन से उसे खास लगाव रहा है। स्कूल में भी संस्कृत को लेकर शिविर और संगोष्ठियों का आयोजन होता रहा है। इन आयोजनों के कारण भी संस्कृत को ठीक से सीखने-समझने की उसकी जिज्ञासा बढ़ी । स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कौशिक और संस्कृत शिक्षक जगदीश पाडेय का भी नाजिया को पूरा सहयोग मिल रहा है। दोनों ही उसे प्रेरित करते रहते हैं।
देखें वीडियो