नैनीताल: कार हादसे में तीन युवाओं ने गंवाई जान, दो दिन बाद चला हादसे का पता

नैनीताल: कार हादसे में तीन युवाओं ने गंवाई जान, दो दिन बाद चला हादसे का पता
नैनीताल: कार हादसे में तीन युवाओं ने गंवाई जान, दो दिन बाद चला हादसे का पता

हल्द्वानी: उत्तराखंड में नैनीताल-भवाली मार्ग पर भुमियाधार के पास  एक सेंट्रो कार खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुखद बात यह है कि हादसे का पता भी दो दिन बाद लगा।पुलिस से मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक हल्दूचौड़ और कुसुमखेड़ा के रहने वाले थे, जो 18 नवंबर को किसी विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। शादी से लौटते समय उनकी कार मस्जिद मोड़ के पास गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद से ही वे तीनों लापता थे। शादी से जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। खोज बीन के दौरान आज एक कार के खाई में गिरे होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।  खाई ज्यादा गहरी होने के कारण शवों को निकालने में भी काफी दिक्कत हुई। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त गणेश (26) पुत्र जयकिशन, गिरीश (25) निवासी हल्दूचौड़ जग्गी व शुभम कांडपाल (26) निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के रूप में हुई है