सर्जरी के नाम पर अवैध वसूली आरोपी न्यूरोसर्जन गिरफ्त में: दिल्ली

सर्जरी के नाम पर अवैध वसूली आरोपी न्यूरोसर्जन गिरफ्त में: दिल्ली

दिल्ली मे स्थित सफदरजंग अस्पताल में अवैध वसूली गैंग के सरगना न्यूरोसर्जन और उनके चार सहयोगियों पर, मरीज़ों को ऑपरेशन को जल्दी करने की डेट देने के लिए ज्यादा कीमत पर एक विशेष जगह से सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट खरीदने के लिए मजबूर करने का है आरोप है, सीबीआई ने पकड़ा।

30 मार्च को राजधानी दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई जगह पर छापेमारी की और गिरोह का संचालक न्यूरोसर्जन मनीष रावत को सीबीआई ने हिरासत में लिया

पूरी जांच के बाद सीबीआई के अधिकारी ने रावत और उसके गुर्गों को धरपकड़ा, जिसमे नई दिल्ली स्थित कनिष्क सर्जिकल स्टोर के स्वामी दीपक खट्टर और बिचौलियों अवनीश पटेल, मनीष शर्मा कुलदीप शामिल थे, जालसाजी रिश्वतखोरी के आरोप में लिप्त है।

सीबीआई ने रावत पर मंहगे सर्जिकल टूल की बिक्री कर उससे अवैध धनराशि का गबन करने और पैसे के लालच में सहयोगी को फायदा पहुँचाने के लिए बरेली निवासी गणेश चंद्र द्वारा नियंत्रित भिन्न-भिन्न कंपनियो के माध्यम से अवैध राशि के गबन के आरोप है।