पंचायत, शामलात व वन विभाग की जमीनें 31 मई तक नि:शुल्क करें, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई : सीएम मान

पंचायत, शामलात व वन विभाग की जमीनें 31 मई तक नि:शुल्क करें, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई : सीएम मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचायत, शामलात और वन विभाग की जमीनों पर कब्जा करने वालों को इस महीने के अंत तक सरकार को कब्जा देने की चेतावनी दी है।

मान ने कहा, 'पंजाब में पंचायत, शामलात, वन विभाग या अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों से अनुरोध है कि 31 मई तक अपना कब्जा खाली कर दें। पेशा। एक मोचन अभियान शुरू किया जाएगा।

पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने राज्य के सभी जिला विकास और पंचायत अधिकारियों (डीडीपीओ) को 10 जून तक राज्य भर में सभी सरकारी पंचायत भूमि पर अवैध अतिक्रमण छोड़ने का निर्देश दिया था। पिछले साल पहले चरण के दौरान, लगभग 9400 एकड़ सरकारी पंचायत भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है और इस वर्ष इस अभियान को और तेज किया जाए।

धालीवाल ने कहा कि 10 जून तक न्यायालय संबंधी प्रकरणों के अलावा शेष सभी शासकीय पंचायत भूमि पर से अवैध कब्जा मुक्त कराया जाये। गौरतलब है कि द्वितीय चरण में अन्य शासकीय पंचायत की 469 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया है।