न्यूजीलैंड में फिर रोका गया नगर कीर्तन, बैनर पर लिखा था- ‘‘This is Newzealand, not India’’

न्यूजीलैंड में फिर रोका गया नगर कीर्तन, बैनर पर लिखा था- ‘‘This is Newzealand, not India’’

न्यूजीलैंड में नगर कीर्तन का फिर विरोध हुआ। – इस बार न्यूजीलैंड के तौरंगा में नगर कीर्तन को रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने नगर कीर्तन को रोका और फिर से बैनर दिखाए जिन पर लिखा था ‘यह न्यूजीलैंड है, इंडिया नहीं।’

20 दिनों के अंदर यह दूसरी बार है। हालांकि, ऐसा प्रदर्शन 21 दिसंबर को भी देखा गया था, जिससे भारत में भी सिख समुदाय में विरोध है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये गलियां किसकी हैं, हमारी गलियां। यहां खुलेआम झंडे फहराने की इजाजत किसने दी। हम अपने कल्चर को ऐसे खत्म नहीं होने देंगे। हम किसी को भी अपने देश के कल्चर को खराब करने के लिए अपनी सड़कों और गलियों का इस्तेमाल नहीं करने देंगे।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रेसिडेंट एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने न्यूजीलैंड में सिखों द्वारा शांतिपूर्वक और धार्मिक नियमों के अनुसार आयोजित नगर कीर्तन के खिलाफ एक बार फिर कुछ लोकल लोगों के विरोध की निंदा की है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जिससे सिख समुदाय निराश है।