संसद में पीएम मोदी का भाषण, कहा- गरीबी हटाने के लिए नहीं दिए गए झूठे नारे

संसद में पीएम मोदी का भाषण, कहा- गरीबी हटाने के लिए नहीं दिए गए झूठे नारे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए। उन्होंने कहा, ‘‘हम पांच दशकों से गरीबी उन्मूलन के झूठे नारे सुनते आ रहे हैं।’’ हमने गरीबों को सच्चा विकास दिया है, झूठे नारे नहीं। 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आ गए हैं।

प्रधानमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कई नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन करने वालों को गरीबों के बारे में बात करना बोरिंग लगेगा। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रपति का अभिभाषण उबाऊ था।

इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार रोककर देश का निर्माण किया, इस पैसे से कांच का महल नहीं बनाया। हमने धन का उपयोग कांच के महल बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए किया। बुनियादी ढांचे का बजट 1.80 लाख करोड़ रुपये था।

आज का बजट 11 लाख करोड़ रुपये का है। ये एक बात है कि सरकारी खजाने में बचत हुई, लेकिन हमने ये भी ध्यान रखा कि बचत का लाभ आम लोगों को भी मिले। आपने देखा होगा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश को सामान्य मानवी की बीमारी पर होने वाले खर्च में करीब-करीब 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है। जन औषधि केंद्र पर 80 प्रतिशत की छूट मिलती है। जनता को 30 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है।