नए साल आतंकी हमले की संभावना, डीजीपी गौरव यादव ने सभी जिलों को अलर्ट रहने को कहा

नए साल आतंकी हमले की संभावना, डीजीपी गौरव यादव ने सभी जिलों को अलर्ट रहने को कहा

नए साल और गणतंत्र दिवस से पहले देश की केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकवादी हमलों की सूचना दी है। 

जिसके मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े आतंकी संगठन नए साल और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब के पुलिस थानों और सरकारी इमारतों को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सभी जिलों को पत्र लिखकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही राज्य के सीमावर्ती जिलों में विशेष ध्यान देने को कहा है। दरअसल, कुछ राजनेताओं और चरमपंथियों को भी निशाना बनाए जाने की आशंका है।

पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मुताबिक, कुछ आतंकी मॉड्यूल पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. आईजी पुलिस मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि सभी जगहों पर सतर्कता बरती जा रही है. जिला स्तर पर विशेष नाकाबंदी की जा रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील भी की है।

उल्लेखनीय है कि नौ दिसंबर को तरनतारन जिले के सरहाली थाने पर हुए आतंकी हमले के बाद गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि तीन रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड आरपीजी सीमा पार से पंजाब में भेजे गए थे. इनमें से एक का इस्तेमाल सरहाली थाने में किया गया।

 तरनतारन के किदिया गांव में एक आरपीजी जमीन में दबा मिला। अभी भी एक आरपीजी की तलाश में है। इसके अलावा खबर यह भी है कि सीमा पार से आरडीएक्स भी पंजाब भेजा गया है. हालांकि अभी इसकी मात्रा और लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पंजाब पुलिस लगातार पूरे पंजाब में सर्च ऑपरेशन चला रही है।