देहरादून में बड़ी रैली कर केजरीवाल ने दिखाई ताकत

देहरादून में बड़ी रैली कर केजरीवाल ने दिखाई ताकत
देहरादून में बड़ी रैली कर केजरीवाल ने दिखाई ताकत

देहरादून: परेड ग्राउंड में साेमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली बड़ी जनसभा आयोजित की गई। इस नव परिवर्तन रैली से केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस की ओर से परेड ग्राउंड में बड़ी रैली की जा चुकी है। चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 16 दिसंबर को राहुल गांधी ने रैली की थी।
इसके बाद तीन जनवरी यानी सोमवार को केजरीवाल की रैली हुई। रैली में भीड़ जुटाने के लिए आप ने पूरी ताकत झोक रखी थी। रैली में भारी भीड़ तो नहीं थी लेकिन जितनी भीड़ थी उससे कांग्रेस और भाजपा के माथे पर बल पड़ना निश्चित है। अरविंद केजरीवाल ने छठवें दौरे में दो बड़े एलान कर सैनिक वोट साधने की कोशिश की है। उत्तराखंड से कोई भी जवान, चाहे वो फौज से हो, पैरामिलिट्री फोर्स से हो या पुलिस से हो। जो देश सेवा करते हुए शहीद होगा उसेके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। वहीं उन्होंने पूर्व फाैजियों को सीधे उत्तराखंड सरकार में नौकरी देने का भी एलान किया।
उत्तराखंड में केजरीवाल का यह छठवां का दौरा था। जिसमें उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं कीं। इससे पहले पांच बार उत्तराखंड का दौरा कर केजरीवाल मुफ्त बिजली, रोजगार, मुफ्त तीर्थ यात्रा और महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी दे चुके हैं। इन सभी गारंटी में अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।