इस पहाड़पुत्र की मेहनत से सूखा गधेरा बना पानी से भरपूर

बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील में सिरकोट क्षेत्र के परकोटी गांव निवासी जगदीश कुनियाल ने 20 साल के अथक परिश्रम से सूख चुके गधेरे को पुनर्जीवित कर दिखाया है। सिरकोट, परकोटी, घांघली, कंधार और कालीगढ़ गांव के लिए पानी का सीम गधेरा एकमात्र जरिया था । करीब 20 साल पहले यह प्राकृतिक जलस्रोत पूरी तरह सूख गया था। गांव में सिंचाई तो दूर, पीने भर के लिए पानी की समस्या होने लगी तो जगदीश कुनियाल ने जलस्रोत के रिचार्ज जोन से शुरुआत कर करीब 200 नाली भूमि में पौधारोपण शुरू किया। चैड़ी पत्ती वाले बांज, बुरांश, देवदार, शीशम और सुराही के हजारों पौधे रोपे गए। इसके साथ ही जलस्रोत से निकलने वाली धारा के प्रवाह मार्ग में कई छोटे-छोटे रिचार्ज पिट भी बनाए गये । उनकी मेहनत का परिणाम ये निकला की सूख चुका सीम गधेरा एक बार फिर पुनर्जीवित हो गया।