रातभर चले ऑपरेशन में सुरंग से हटाया 130 मीटर तक मलबा,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,

रातभर चले ऑपरेशन में सुरंग से हटाया 130 मीटर तक मलबा,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, रातभर चले ऑपरेशन में सुरंग से हटाया 130 मीटर तक मलबा

गोपेश्वर: NTPC की तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे करीब 34 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आइटीबीपी, एसडीआरएफ, सेना, जिला प्रशासन की टीम आपरेशन में जुटी हैं। रातभर चले ऑपरेशन में सुरंग से 130 मीटर तक मलबा हटाया जा चुका है। तपोवन में सुरंग से मलबा हटाने का कार्य मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है। सोमवार को यहां पूरी रात मलबा हटाया गया। सुरंग के अंदर सरिया आने से डोजर को मलबा हटाने में परेशानी हो रही थी। जिस कारण आईटीबीपी के जवानों ने सरिया काटकर सुरंग के अंदर रास्ता बनाया।

 
आज दोपहर तक टनल खुलने की उम्मीदः डीजीपी अशोक कुमार
उत्तराखंड के तपोवन में टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि, टनल में थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है। हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी। कुल 26 शव बरामद हुए हैं। वहीं आईटीबीपी देहरादून के सेक्टर हेडक्वार्टर के डीआईजी अपर्णा कुमार ने बताया कि,  कल रातभर वहां(तपोवन टनल) आर्मी, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मलबा निकालने में लगी हुई थी। ज्यादा से ज्यादा मलबा निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है।