चमोली:जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने खोला अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप
थराली (मोहन गिरी): चमोली जिला पंचायत में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से गढ़वाल आयुक्त को पत्र भेजते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि अध्यक्ष रजनी भंडारी द्वारा विवेकाधीन कोष का अधिकांश उपयोग उनके पति की विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उनके जिला पंचायत वार्ड सलना में पुराने गेटों पर टाइल्स लगाकर उन्हें नया दिखाते हुए भुगतान किया गया है। साथ ही उन्होंने जिला पंचायत में अध्यक्ष रजनी भंडारी के पति पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी के अधिक हस्तक्षेप का भी आरोप लगाया है, और वित्तीय अनियमितता की जांच की मांग भी की है।
अब देखना ये होगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर उनकी ही पार्टी के नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत द्वारा लगाए गए आरोपो में कितना दम है, लेकिन फिलहाल इन आरोपों से चमोली जिला पंचायत में फिर बवाल शुरू हो गया है। हालांकि हमने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी से भी इन आरोपो पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ होने के चलते अभी तक उनका पक्ष सामने नहीं आ पाया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपो पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।