पहली बार अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, कोरोना के हालात का लिया जायजा

पहली बार अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, कोरोना के हालात का लिया जायजा
पहली बार अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, कोरोना के हालात का लिया जायजा

अलीगढ़: सीएम योगी आज अलीगढ़ दौरे में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) भी गए। यहां हाल ही में कोरोना से एक के बाद एक कुल 17 प्रोफेसर्स की मौत हो गई है। सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। एएमयू के वीसी तारिक मंसूर से वार्ता के बाद सीएम योगी गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। सीएम ने यहां वीसी समेत तमाम अधिकारियों से बातचीत की और संक्रमित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली।सीएम ने प्रशासनिक अफसरों के माध्यम से वीसी को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
बता दें कि सीएम योगी पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंचे हैं। सीएम गुरुवार को अलीगढ़, मथुरा और आगरा के दौरे पर हैं और अलीगढ़ में उन्होंने कोविड कमान सेंटर का भी दौरा किया है। सीएम ने एएमयू में कोरोना से संक्रमित लोगों के समुचित इलाज और हर संभव मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।
ICMR कर रहा है सैंपल्स की जांच
दूसरी ओर वीसी तारिक मंसूर ने आईसीएमआर को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कोरोना सैंपल के जीनोम सीक्वेंस की जांच कराई जाए। वीसी ने यह आशंका जाहिर की है कि जिस कोरोना वायरस के सीक्वेंस के कारण AMU के प्रोफेसर्स की मौत हुई है, उसका स्ट्रेन अलग है। आईसीएमआर के अधिकारी AMU के सैंपल्स की जांच कर रहे हैं और इसकी जानकारी वीसी को भी दी गई है।