उत्तराखंड में आज कोरोना के मिले 44 नए मामले

उत्तराखंड में आज कोरोना के मिले 44 नए मामले
Demo Pic

देहरादून:Uttarakhand Coronavirus Update बीते सप्ताह शनिवार को ओमिक्रोन की दस्तक के बाद एक दिन में सर्वाधिक 42 नए मामले सामने आए थे। अब कोरोना ने फिर उछाल मारी है और मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं। इसमें भी सर्वाधिक 25 कोरोना संक्रमित देहरादून में पाए गए।
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 14 हजार 507 सैंपल की जांच की गई। जांच में 0.30 फीसद की दर से 44 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 227 हो गई है। एक अच्छी बात यह भी रही कि मंगलवार को 28 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ भी हो गए।
25 नए संक्रमितों के साथ देहरादून में न सिर्फ प्रदेश के सर्वाधिक मामले पए गए, बल्कि ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दून में यह संख्या सर्वाधिक भी रही। इसके बाद नैनीताल में 10 नए संक्रमित मिले। इसी तरह चंपावत में तीन, चमोली, टिहरी व ऊधमसिंहनगर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। शेष छह जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं मिला।कोरोना के नए वैरिएंट की चुनौती के बीच विशेषकर देहरादून में कोरोना का संक्रमण रह-रहकर चिंता का अहसास करा रहा है। बेशक अभी नए मामलों की संख्या बेहद कम है, मगर आंकड़ों में दिन प्रति दिन भारी अंतर देखने को मिल रहा है।