देहरादून और लखनऊ के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस!

देहरादून और लखनऊ के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस!
demo pic

देहरादून: भारतीय रेलवे लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने जा रहा है। अभी इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना शेष है परन्तु रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू ज़रूर कर दी है। बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से इस न‌ई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संभावित समय सारिणी, स्टापेज एवं रूट भी कागजों में तैयार कर ली है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखन‌ऊ जंक्शन से देहरादून के हर्रावाला स्टेशन तक संचालित होने जा रही है। आगे पढ़िए
यह ट्रेन जहां हर्रावाला से दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर चलेगी वहीं वापसी में सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अतिरिक्त हरिद्वार, मुरादाबाद एवं बरेली में इस ट्रेन के स्टोपेज बनाए गए हैं। 
संभावित टाइमटेबल कहता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर बरेली, सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी तथा दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर देहरादून के हर्रावाला स्टेशन पर सवारियों को पहुंचाएगी। यहां करीब 50 मिनट रूकने के पश्चात वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर हर्रावाला स्टेशन से प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर हरिद्वार, शाम को 5 बजकर 40 मिनट पर मुरादाबाद एवं शाम 6 बजकर 50 मिनट पर बरेली में रूकेगी। जिसके उपरांत रात 10 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों को छोड़ेगी।