जीपीएस के माध्यम से खाली पार्किंग की जानकारी मिलेगी नैनीताल में

जीपीएस के माध्यम से खाली पार्किंग की जानकारी मिलेगी नैनीताल में
सांकेतिक तस्वीर

नैनीताल: सोमवार को आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पर्यटन सीजन को देखते हुए यातायात की समीक्षा बैठक की। इस दौरान आईजी ने कहा कि नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान जाम से निजात दिलाने को कार्य योजना बनाई जा रही है। पहले चरण में नगर पालिक, जिला प्रशासन के साथ मिलकर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जाएगी। अवैध निर्माण के चलते शहर में जमा की स्थिति बनती है। इसके चलते मस्जिद तिराहे, घोड़ा स्टैंड समेत अन्य चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। नैनीताल आने वाले पर्यटकों को पार्किंग ढूंढने को भटकना नही पड़ेगा। जल्द ही पर्यटकों को पार्किंग की जानकारी देने के लिए पार्किंग को बारकोड, जीपीएस सुविधा से जोड़ा जा रहा है। पर्यटक बारकोड को स्कैन कर जीपीएस के माध्यम से खाली पार्किंग में जा कर अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। जिससे नैनीताल में लगने वाले जाम से स्थानीय व पर्यटकों को निजात मिलेगी। पुलिस शहर की सभी पार्किंग स्थलों की सूची बनाकर पर्यटक स्थलों व मुख्य मार्गों पर लगाएगी। इससे पर्यटक को पहले ही पार्किंग की जानकारी मिल सके।