यूपी से मोहंड के रास्ते देहरादून आते हुए अब गायब नहीं होगा मोबाइल का नेटवर्क, लगने जा रहे हैं मोबाइल टावर

यूपी से मोहंड के रास्ते देहरादून आते हुए अब गायब नहीं होगा मोबाइल का नेटवर्क, लगने जा रहे हैं मोबाइल टावर
Demo Pic

देहरादून: मोहंड के रास्ते उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आते वक्त अब आपकी मोबाइल फोन की घंटी हमेशा बजेगी। डाटाकाली से मोहंड के बीच जल्द मोबाइल की घंटी बजने लगेगी। वहां संचार सेवाएं शुरू करने को लेकर भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वन विभाग और संचार कंपनियों की बैठक ली। बलूनी लंबे समय से डाट काली से मोहन के बीच नेटवर्क विहीन क्षेत्र में संचार व्यवस्था सुचारू करने के लिए कोशिश में लगे हैं।उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश वन सीमा के कारण टावर नहीं लग पा रहे हैं। सांसद बलूनी ने वन विभाग और कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ इस समस्या के समधान पर लंबी चर्चा की।  बलूनी ने बताया कि बैठक बहुत सकारात्मक रही। वन विभाग  ने जनहित में इस दिशा में पूरे सहयोग की बात कही है।