पीएम मोदी का जन्मदिन, कहीं बंटी मिठाई तो कहीं जताया विरोध 

पीएम मोदी का जन्मदिन, कहीं बंटी मिठाई तो कहीं जताया विरोध 
पीएम मोदी का जन्मदिन, कहीं बंटी मिठाई तो कहीं जताया विरोध 

देवाल /थराली (मोहन गिरी) : आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71 वां जन्मदिन है इस जन्मदिन को लेकर जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर जहां केक काटकर लोगों को मिठाईयां बांटी तो वहीं कई जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम से लेकर वृहद टीकाकरण अभियान के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया। तो वहीं दूसरी ओर अधिकांश जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। देवाल विकासखंड मुख्यालय में  कांग्रेस की युवा इकाई के  कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए जुलूस निकाल कर जोरदार नारेबाजी भी की गई इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ता देवाल मुख्य बाजार में एकत्रित हुए जहां पर प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी  के शासनकाल में जिस तरह से देश में बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ी है,वह अपने आप में एक इतिहास बनता जा रहा है। अगर यही हाल रहे तों पढ़ें लिखे बेरोजगारों को सड़कों पर पत्थर तोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा इसलिए कांग्रेस ने इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपना वादा निभाते हुए बेरोजगारों को रोजगार देने पर ध्यान देना चाहिए।