उत्तराखंड विधानसभा में 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित

उत्तराखंड विधानसभा में 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित
उत्तराखंड विधानसभा में 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित

देहरादून:विधानसभा में मंगलवार को चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पर मुहर लग गई। इसमें राजस्व लेखा मद में 2071.42 करोड़ और पूंजीगत मद में 1992.39 करोड़ का प्रविधान किया गया है। अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा आस केंद्रीय योजनाओं के रूप में मिलने वाली मदद पर है।
विधानसभा में मंगलवार शाम सदन ने अनुपूरक बजट से संबंधित विनियोग विधेयक को पारित किया। बीते रोज इसे सदन के पटल पर रखा गया था। अनुपूरक बजट में वेतन मद के लिए 135.26 करोड़ रखे गए हैं। केंद्रपोषित योजनाओं के मद में 2293.30 करोड़ की धनराशि का प्रविधान है। मंगलवार देर शाम कार्य स्थगन प्रस्तावों पर चर्चा के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
10 दिन में निपटाने होंगे भूमि विवाद
सदन में मंगलवार को उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901) (संशोधन) विधेयक पेश किया गया। प्रदेश में स्वामित्व योजना के कार्यो को तेजी से संपादित करने के मद्देनजर संशोधित विधेयक में विवादों के निपटारे की अवधि घटाई गई है। अधिनियम की धारा-54 की उपधारा-तीन में अभिलेख अधिकारी के प्रविष्टियों संबंधी विवादों के निपटारे के संबंध में नोटिस तामीली के बाद आपत्ति के लिए 21 दिन की समय सीमा को घटाकर 10 दिन किया गया है। अब संबंधित अधिकारी को 10 दिन के भीतर उक्त विवाद निपटाने होंगे।