उत्तराखंड: एक लाख के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तराखंड: एक लाख के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तराखंड: एक लाख के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

टनकपुर:  पुलिस व एसओजी की टीम ने गुरुवार की शाम चैकिंग के दौरान आइटीआइ टनकपुर के पास मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को एक लाख पांच हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह नकली नोट हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से लाया था और उन्हें टनकपुर में असली के भाव में चलाने की फिराक में था।थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस टीम आइटीआइ के पास पहुंची और संबंधित व्यक्ति को पकडऩे के लिए जाल बिछा दिया। मोटर साइकिल संख्या- यूके 06एयू, 5310 को रोककर चैकिंग की गई तो वाहन चालक मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली (33) निवासी ग्राम पंडरी, वार्ड चार, सितारगंज, यूएस नगर के पास से एक लाख पांच हजार रुपये की नकली करेंसी बदामद हुई। जिसमें 100 रुपये के नोटों की सात गड्डियों में 68 हजार रुपये, 500 रुपये की एक गड्डी में 37 हजार रुपये थे। आरोपित के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। बताया कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ धारा 488बी/489सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नकली नोट अपने साथी नितिन राठौर निवासी वार्ड नंबर 17, गली नंबर नौ, रामपुर रोड हल्द्वानी, जनपद नैनीताल से लाया था। जिसे टनकपुर क्षेत्र में असली नोटों के भाव में चलाने की तैयारी कर रहा था। इससे पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर, चम्पावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में चला चुका है।थानाध्यक्ष ने बताया कि नकली नोटों की सप्लाई करने वाले हल्द्वानी निवासी व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, एसओजी प्रभारी वीरेन्द्र रमौला, उपनिरीक्षक योगेश दत्त, कांस्टेबल मतलूब खान, राकेश रौंकली, मनोज बैरी, दीपक प्रसाद शाकिर अली और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल थे।

बड़ी खबर: आज उत्तराखंड में मिले इतने नए कोरोना संक्रमित, पढ़ें आज का हेल्थ बुलेटिन

बाबा का ढाबा वाले कांता प्रसाद ने की खुदकुशी की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

देहरादून: इस विदेशी नस्ल का कुत्ता बेचने के नाम पर ठग लिए दो लाख रुपये, न कुत्ता मिला न रकम

 उत्तराखंड में 6 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों के तबादले और विभागों में फेरबदल

चमोली की ऋषिगंगा आपदा पर रिपोर्ट: 'ग्लेशियर टूटने से परमाणु बम की तरह निकली ऊर्जा'

ड्राइवर ने पल भर की देर की होती तो टिहरी बांध की झील में समा जाती आठ जिन्दिगियां

उत्तराखंड: भाजपा विधायक का पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर को लिखा कथित पत्र वायरल

बड़ी खबर: सायबर सुरक्षा हेतु ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 जारी

बिग ब्रेकिंग : आज कुछ कम मिले उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमित, पढ़ें आज का हेल्थ बुलेटिन

मंगलवार से बंद है पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे, यात्री बेहाल

बिग ब्रेकिंग : UKSSSC ने निकाली पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर विज्ञप्ति, जानें कब होगी परीक्षा