केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सात राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सात राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सात राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास

देहरादून: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 5400 करोड़ की लागत से 250 किलोमीटर लंबे सात राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 1750 करोड़ रुपए की लागत और 78 किलोमीटर की लंबाई का फोर लेन मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (एनएच-58) हाइवे शामिल है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दोपहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वीआइपी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर के अलावा ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर समेत भाजपा के कई पदाधिकारी पहुंचे थे।
ये राजमार्ग हैं शामिल 
मुजफ्फरनगर-हरिद्वार का चार लेन निर्माण, जिसकी लंबाई 78 किलोमीटर और लागत 1750 करोड़ रुपए है। रुड़की-छुटमलपुर -गागलहेड़ी(एनएच 73) और छुटमलपुर गणेशपुर एनएच 72ए का चार लेन निर्माण, जिसकी लंबाई 37 किलोमीटर और लागत 1000 करोड़ रुपए है। मुजफ्फरनगर-हरिद्वार एलिवेटेड संरचना मायापुर एस्केप चैनल पर सेतु(एनएच 58) पर जिसकी लंबाई एक किलोमीटर और लागत 50 करोड़ रुपये है।