उत्तराखंड: बच्ची जन्मी तो पकड़ा गया मानसिक दिव्यांग युवती का गुनहगार

उत्तराखंड: बच्ची जन्मी तो पकड़ा गया मानसिक दिव्यांग युवती का गुनहगार
Demo Pic

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में एक साल पहले एक मानसिक रूप से दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस बेहद शर्मनाक कृत्य के अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार जुटी थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और डीएनए के मिलान के बाद हुई शिनाख्त के बाद गुनहगार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीडि़ता के पड़ोसी समेत 36 लोगों से पूछताछ के बाद तीन लोगों के डीएनए सैंपलों की जांच कराई थी।ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के इस होटल में अब तक 82 लोग मिले कोरोना संक्रमित

शुक्रवार आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार सितंबर 2020 में हल्दवानी के राजपुरा निवासी मानसिक रूप से दिव्यांग युवती 22 वर्षीय युवती के गर्भवती होने से हडक़ंप मच गया था। युवती के पिता ने पड़ोसी युवक पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मानसिक अस्वस्थता के चलते युवती कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर क्षेत्र के 36 लोगों से पूछताछ की। इसके बाद तीन लोगों के खून के नमूने लिए गए। इसमें एक पड़ोसी भी शामिल था। फॉरेंसिक टीम की जांच में तीनों संदिग्धों के खून सैंपल युवती से जन्मी बच्ची के खून से मिलाए गए तो पड़ोसी का डीएनए मैच हो गया। जांचकर्ता दरोगा दीपा जोशी ने इस आधार पर आरोपी यशपाल आर्य निवासी राजपुरा को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:देहरादून: चेकअप के बहाने किशोरी के साथ शर्मनाक हरकत, डॉक्टर...

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: नाबालिग लड़की को गेस्ट हाउस में बुलाकर रेप,...

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: तीरथ कैबिनेट का फैसला, इन जिलों में 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें:ब्रेकिंग: तीरथ कैबिनेट की बैठक, गैरसैंण कमिश्नरी का फैसला स्थगित,