उत्तराखंड: ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान और उसके पिता से पुलिस ने की मारपीट !

उत्तराखंड: ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान और उसके पिता से पुलिस ने की मारपीट !
Demo Pic

टनकपुर: छुट्टी काटकर वापस अपनी ड्यूटी पर जा रहे आर्मी मेडिकल कोर के जवान की टनकपुर पुलिस ने कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने जवान के सामने ही उसके पिता को भी डंडे मार दिए। इसके बाद भी पुलिस की ज्यादती नहीं रुकी और पुलिस पिता पुत्र को थाने ले आई। आरोप है कि थाने में भी दोनों के साथ अभद्रता की गई। फौजी के पिता ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में दर्ज करा दी है। जानकारी के अनुसार चम्पावत के सिप्टी क्षेत्र के बड़पास गांव निवासी सिक्किम में तैनात आर्मी मेडिकल कोर का जवान भुवन चंद्र जोशी पुत्र कृष्णानंद जोशी रविवार को वापस ड्यूटी के लिए लौट रहे थे। सुबह 10:30 बजे जवान के पिता उसे टनकपुर बस अड्डे तक छोडऩे के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि राजाराम चौराहे के पास पुलिस कर्मियों ने दोनों को रोक लिया और साप्ताहिक कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप लगाने लगे।फौजी के परिचय देने के बावजूद पुलिस दबंगई की दबंगई कम न हुई और पुलिस ने दोनों की पिटाई कर दी।
जवान ने अपना परिचय पत्र भी दिखाया और ड्यूटी में जाने की बात कही, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी एक भी नहीं सुनी। आरोप है कि पुलिस दोनों को थाने ले आई और वहां भी पिता पुत्र के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया जिसके बाद फौजी भुवन चंद्र जोशी बरेली तक रोडवेज की बस से रवाना हुआ। इस घटना से आहत फौजी के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई मारपीट में उसके पावों में चोट आई है। सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि फौजी के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत उनके पास नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करवाई जाएगी। दोनों पक्षों में कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तीरथ कैबिनेट की बैठक आज, हो सकता है उत्तराखंड में लॉकडाउन पर फैसला