उत्तराखंड: मेरठ से घूमने आए दो युवक हुए लापता, पूरी रात तलाश कर एसडीआरएफ ने खोजा

उत्तराखंड: मेरठ से घूमने आए दो युवक हुए लापता, पूरी रात तलाश कर एसडीआरएफ ने खोजा
उत्तराखंड: मेरठ से घूमने आए दो युवक हुए लापता, पूरी रात तलाश कर एसडीआरएफ ने खोजा

ऋषिकेश: ऋषिकेश में मेरठ से घूमने आए दो युवक गुम हो गए। जिन्‍हें शनिवार पूरी रात तलाश करने के बाद एसडीआरएफ की मदद से रविवार की सुबह खोज निकाला गया। जानकारी के मुताबिक थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत नीर गांव की घने जंगल में मेरठ से ऋषिकेश घूमने आए दो युवक गुम हो गए। शनिवार को पूरी रात इनकी तलाश की गई। दोनों युवक रात भर जंगल में ही फंसे रहे। जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से रविवार की सुबह इन दोनों युवक को जंगल से ढूंढ निकाला।
रात करीब 8:00 बजे आयी आखिरी काल 
बताया गया कि शनिवार की रात करीब 9:00 बजे विशांत सोम पुत्र रजनीश सोम निवासी सी-98/17 शास्त्रीनगर मेरठ ने शिवपुरी चौकी पर आकर सूचना दी कि उसके दोस्त सुदर्शन यादव और पर्व शिवपुरी घूमने आए थे। ये दोनों शनिवार की सुबह लगभग 4:30 या 5:00 बजे के आसपास घूमने के लिए निकले और वह स्वयं शिवपुरी में ही रुक गया था। सुबह लगभग 9:30 बजे दोस्तों ने बताया गया कि हम रास्ता भटक गए हैं। उन्हें ढूंढने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन दोनों नहीं मिले। शाम पांच बजे इन दोनों ने अपनी फोटो भेजी जो सड़क के आसपास की थी। रात करीब 8:00 बजे उनकी आखिरी काल आयी थी, इसके बाद उनका फोन स्विच आफ हो गया था।
लगभग छह घंटे तक घने जंगल, चट्टानों व गधेरों के अति दुर्गम रास्ते तक तलाश करने के बाद पर्व को दोपहर के वक्त सुरक्षित निकाला गया। पुलिस के अनुसार जंगल में मिले सुदर्शन यादव (23 वर्ष) पुत्र राजकुमार यादव निवासी देवीनगर मेरठ और पर्व गर्ग (23 वर्ष) पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बचाव टीम में चौकी प्रभारी शिवपुरी सुनील, उप निरीक्षक एसडीआरएफ नीरज चौहान, कांस्टेबल जय राज, कौशल राठौर आदि शामिल रहे।