कोरोना पर नियंत्रण के लिए ये 6 बड़े कदम उठाने जा रही है तीरथ सरकार

कोरोना पर नियंत्रण के लिए ये 6 बड़े कदम उठाने जा रही है तीरथ सरकार
कोरोना पर नियंत्रण के लिए ये 6 बड़े कदम उठाने जा रही है तीरथ सरकार

देहरादून: राज्य में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर उत्तराखंड की तीरथ सरकार एक्शन मोड मे है। कोरोना पर नियंत्रण के लिए सरकार ये कदम उठाने जा रही है-
1- कोविड अस्पतालों को प्राइवेट होटलों में मरीज भर्ती करने की इजाजत देने जा रही है। इसके लिए कोविड अस्पतालों से होटल अधिकृत करने का प्रस्ताव मांगे गए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने मंगलवार शाम राज्य के प्रमुख अस्पतालों और अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इसके साथ ही राज्य के सभी प्राइवेट अस्पतालों से ऑक्सीजन की जरूरत का ब्योरा देने को भी कहा गया है। सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार, उत्तराखंड की ऑक्सीजन जरूरतों को पूरा कर रही है। इसलिए सभी अस्पताल अपनी जरूरत मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को बताएं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की जरूरत का हर दिन का ब्योरा दिया जाए, ताकि आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जा सके।
2-अस्पतालों को बेड बढ़ाने के निर्देश
 सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को बेड बढ़ाने को कहा गया। सचिव ने सभी अस्पतालों में मानव संसाधन बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में राज्य के अस्पतालों ने मरीजों के इलाज में सराहनीय योगदान दिया था। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी अस्पतालों से बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील की है।
3-रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत पर निर्देश
सचिव ने अस्पतालों को कहा कि राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत चल रही है। शॉर्ट सप्लाई से मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में सभी मरीजों को रेमडेसिविर देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर का उपयोग रेशनल आधार पर किया जाए। 
4-एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों की तैनाती संभव
स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों के साथ बैठक में कहा कि मरीजों की संख्या को देखते हुए एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों की अस्पतालों में तैनाती की योजना है। मरीजों के इलाज में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जीएनएम-बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों को अस्पतालों में तैनात करने पर भी विचार चल रहा है।
5-आयोजनों में 10 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं हो
निदेशक-स्वास्थ्य डॉ. एलएम उप्रेती ने संक्रमण रोकने को राज्य में आयोजनों में 10 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अभी न संभले तो आगे संक्रमण रोकने में सरकार पूरी तरह फेल रहेगी। बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी होगी। उन्होंने कहा, भीड़भाड़ और आयोजनों से संक्रमण बढ़ रहा है।
6-कंपनियों को उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई पर रोक लगाने के निर्देश
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को प्रभारी आक्सीजन मैनेजमेंट बनाया गया है। साथ ही जिले में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों को उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑक्सीजन का इस्तेमाल फार्मा उद्योगों के साथ फैब्रिकेशन से जुड़े कार्यों के साथ फूड प्रोसेसिंग यूनिटों में होता है। दून में भी बड़ी संख्या में फार्मा उद्योग है। इसके अलावा यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट और फैब्रिकेशन से जुड़े उद्योग भी हैं।