सियाचिन में देश पर कुर्बान हुआ उत्तराखंड का लाल, सीएम धामी ने जताया शोक

सियाचिन में देश पर कुर्बान हुआ उत्तराखंड का लाल, सीएम धामी ने जताया शोक
सियाचिन में देश पर कुर्बान हुआ उत्तराखंड का लाल

पौड़ी। विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित सैन्य पोस्ट सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए उत्तराखंड के पौड़ी जिले के ग्राम धारकोट निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह शहीद हो गए। विपिन सिंह की शहादत की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। विपिन सिंह का परिवार सैनिक पृष्ठभूमि और परंपराओं से है। उनके पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनके भाई भी बंगाल इंजीनियर में तैनात हैं।
सीएम धामी ने जाताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सियाचिन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए  ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह गुसाईं जी के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर समय शहीद के परिवारजनों के साथ है।