देहरादून: रेलवे स्टेशन पर आग का गोला बनी कार

देहरादून: रेलवे स्टेशन पर आग का गोला बनी कार
देहरादून: रेलवे स्टेशन पर आग का गोला बनी कार

देहरादून: रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी में शुक्रवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग का गोला बनी गाड़ी के नजदीक अन्य कार भी खड़ी थीं, गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े चार बजे देहरादून रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कार्यालय के बाहर पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति अपने किसी परिजन को दून स्टेशन से सुबह पांच बजे चलने वाली देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस में बैठाने के लिए स्टेशन आया था। गाड़ी खड़ी कर वह प्लेटफार्म की ओर रवाना हो गए। इतने में यह हादसा हो गया। जिला अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
रेलवे स्टेशन के तंत्रों पर उठे सवाल
कार में आग लगने पर स्टेशन के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए, लेकिन किसी ने भी आग बुझाने वाले यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास नहीं किया। मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने इस पर रोष भी जताया।