डीटीसी ड्राइवर अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, सीएम केजरीवाल ने लिया इस मुद्दे पर संज्ञान

डीटीसी ड्राइवर अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, सीएम केजरीवाल ने लिया इस मुद्दे पर संज्ञान

दिल्ली सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के हालात दिन ब दिन ख़राब होते जा रहे हैं. सबसे जरुरी बात यह है कि जितनी सुविधा और क्षमता पब्लिक ट्रांसपोर्ट की है, ड्राइवरों और कंडक्टरों की लापरवाही के चलते उसका बिलकुल भी सही तरह से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. DTC ड्राइवरों के मनमाने रवैये के चलते DTC में सफर करने वाले लोगों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब DTC ड्राइवर ऐसा नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्यूंकि महिला यात्रियों की शिकायत दिल्ली सरकार तक पहुंचने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरकत में आ गए हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त के काबिल नहीं है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला यात्रियों को देखकर DTC ड्राइवर द्वारा बस नहीं रोकने की शिकायत को गंभीरता से लिया है. केजरीवल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसी शिकायतें आरही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस को केवल इसलिए नहीं रोकते हैं क्यूंकि महिलाओं का DTC बस में सफर फ्री है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला एक वीडियो के सामने आने के बाद लिया है, जिसमे महिला यात्रियों को देखकर ड्राइवर द्वारा बस न रोकने की घटना सामने आई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 3 महिलाएं DTC बस के इंतजार में बस स्टैंड पर खड़ी है. DTC बस आने पर वह बस को रुकने के लिए इशारा करती हैं, लेकिन बस ड्राइवर उसी स्टैंड पर एक यात्री को उतारने के बाद तीनों महिलाओं को बस में बैठाए बिना ही बस को आगे ले जाता है.

ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का दिया भरोसा

बता दें कि, दिल्ली परिवहन निगम के कर्मचारियों की लापरवाही वाला ये रवैया पहली बार का नहीं है. इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, लेकिन इस बार खास बात यह है कि यह मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तक पहुंच गया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का लोगों को भरोसा दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि इस तरह की हरकत हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती.