शराबबंदी वाले बिहार में शराब से ही मर रहे लोग! छपरा में जहरीली शराब पीकर मरे 13 लोग

शराबबंदी वाले बिहार में शराब से ही मर रहे लोग! छपरा में जहरीली शराब पीकर मरे 13 लोग

आधिकारिक रूप से बिहार में शराबबंदी लागू है परंतु उसके बावजूद लगातार बिहार में लोगों की मौत हो रही है। बिहार के छपरा में पिछले 24 घंटों के अंदर 13 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत का कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब बिहार में जहरीली शराब लोगों पर कहर बनकर टूटी हो इससे पहले भी लोग जहरीली शराब के कारण अपनी जान गवाते आए हैं।

अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक मशरक और इसुआपुर के गाँव में भी अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी और देखते ही देखते 7 लोग मौत के मुँह में समा गए। बिहार के अमनौर में भी एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया  आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी कई लोगों के बीमार होने की सूचना है। 

हालांकि प्रशासन ने इन सभी मौतों की अभी तक पुष्टि नहीं की है परंतु प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में जहरीली शराब से पिछले 1 दिन में लगभग 12 लोगों की जान चली गई। पिछले हफ्ते भी वैशाली में 3 लोग जहरीली शराब के कारण मारे गए थे।
बिहार सरकार ने बिहार में शराब तो बंद कर रखी है परंतु जहरीली शराब से लोग लगातार मारे जा रहे हैं।