जागेश्वर धाम में बीजेपी सांसद का हंगामा, गली गलौच का वीडियो वायरल

जागेश्वर धाम में बीजेपी सांसद का हंगामा, गली गलौच का वीडियो वायरल
जागेश्वर धाम में हंगामा

अल्मोड़ा: जागेश्वर दर्शन करने आए बीजेपी सांसद का किसी बात को लेकर मंदिर समिति से बहस हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो में पुजारियों के लिए मां बहन की गलियां भी सुनाई दे रही हैं।  uttranews.com के मुताबिक जागेश्वर धाम में रोजाना शाम 6 बजे मंदिर का मुख्य गेट बंद किया जाता है। भक्त इस नियम का पालन करते हैं  लेकिन शनिवार को यूपी से भाजपा सांसद  धर्मेंद्र कश्यप समय सीमा बीत जाने पर भी मंदिर से बाहर नही आये, जिसके बाद प्रबंधक और सांसद के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी।
जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि रोज शाम 6 बजे दर्शन के लिए मंदिर के द्वार बंद हो जाते हैं।उन्होंने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र कश्यप समय सीमा बीतने के बाद भी मंदिर में जमे रहे। उनसे अनुरोध करने वह स्वयं गए पर सांसद अभद्रता और गाली गलौच पर उतर आए। आरोपों में लोग उन्हें आंवला बरेली के सांसद बता रहे हैं। जो गालियां दी जा रही है वह इतनी अमर्यादित हैं कि उनका जिक्र नहीं किया जा सकता है।
इधर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने कहा कि "मंदिर परिसर भक्ति के लिए है और परिसर में शांतिपूर्ण  बने रहना , एक भक्त की आवश्यकता होती है। मंदिर परिसर में आज की घटना अत्यंत निंदनीय है। सांसद होने का दावा करने वाले व्यक्ति का ऐसा व्यवहार नहीं हो सकता है। हमें शैव धर्म से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। तांडव भगवान शिव का ही विशेषाधिकार है। भक्त को इतना विनम्र होना चाहिए कि वह उनका आशीर्वाद स्वीकार कर सके। कोई भी मंदिर के कर्मचारियों को आतंकित नहीं कर सकता।" बहरहाल इससे  पूरे क्षेत्र और पुजारी वर्ग में सांसद की भाषा और अभद्रता को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। देखें वीडियो