गुजरात में बीजेपी की सुनामी, हिमाचल में कॉन्ग्रेस की जीत

गुजरात में बीजेपी की सुनामी, हिमाचल में कॉन्ग्रेस की जीत

Assembly Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. गुजरात में भारी बहुमत की ओर बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब तक 154 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 2 सीटों पर उसके उम्मीदवार बढ़त हासिल किए हुए हैं. जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस के 40 सीटों पर जीत दर्ज की है.
निर्वाचन आयोग के 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में अब तक हुई मतगणना में बीजेपी को 52.5 प्रतिशत से अधिक मत मिले हैं. बीजेपी 156 सीटों पर जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. कांग्रेस ने गुजरात में 17 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को 5 सीटों जीत मिली है. तीन सीटें निर्दलीय और एक सीट समाजवादी पार्टी को मिली है.
गुजरात में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत
बीजेपी ने 2002 में सर्वाधिक 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. उस वक्त नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे. इसके बाद बीजेपी कभी उस आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर लिया है. पार्टी ने 1985 में माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस की ओर से जीती गई 149 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव जीत चुके हैं. गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी सूरत के माजूरा सीट से 1.16 लाख मतों से चुनाव जीत चुके हैं.