डॉ. निधि उनियाल से अभद्रता मामले पर सीएम सख्त, तबादला रद्द, मुख्य सचिव को दिए जांच के आदेश

डॉ. निधि उनियाल से अभद्रता मामले पर सीएम सख्त, तबादला रद्द, मुख्य सचिव को दिए जांच के आदेश
डॉ. निधि उनियाल से अभद्रता मामले पर सीएम सख्त, तबादला रद्द, मुख्य सचिव को दिए जांच के आदेश

देहरादून: उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय की पत्नी द्वारा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. निधि उनियाल के साथ की गई अभद्रता और उसके बाद डॉ. उनियाल का तबादला किए जाने वाले प्रकरण पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं । मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव  मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच ( fact finding enquiry) करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि बीते गुरुवार को दून मेडिकल कालेज की वरिष्ठ फिजिशियन और एसोसिएट प्रो. निधि उनियाल ओपीडी में मरीजों का उपचार कर रही थी। कालेज प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज पांडे की पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उनके घर जाने के निर्देश दिए। ओपीडी छोड़ कर पहले उन्होंने जाने से इनकार किया। लेकिन दबाव में बाद में वह दो अन्य कर्मिको के साथ उनके घर गईं।स्वास्थ्य सचिव की पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बीपी मशीन वाहन में ही छूट गई। जिसे लेने एक कर्मी को वाहन में भेजा।आरोप है की इस बीच सचिव की पत्नी ने डाक्टर से अभद्र व्यवहार किया। कालेज पहुंचने पर कालेज प्रशासन ने उनसे माफी मांगने को कहा लेकिन वह नहीं मांगी। वह दून मेडिकल कॉलेज लौट आई।

स्वास्थ्य सचिव ने तत्काल किया ट्रांसफर

इधर विवाद के बीच स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने उन्हें तत्काल उन्हें सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान अल्मोड़ा जॉइन करने के आदेश जारी कर दिए। उधर विवाद के बाद डाक्टर निधि उनियाल ने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में संबद्ध किये जाने के आदेश पहुँच गए हैं। घटना के बाद चिकित्सकों में रोष व्याप्त है।बड़ी संख्या में शोसल मीडिया में लोग अफसर की पत्नी पर कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं।