उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बनेगा बंदरबाड़ा और रेस्क्यू सेंटर, सीएम ने दी सहमति

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बनेगा बंदरबाड़ा और रेस्क्यू सेंटर, सीएम ने दी सहमति
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बनेगा बंदरबाड़ा और रेस्क्यू सेंटर, सीएम ने दी सहमति

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बंदर बाड़ा और जंगली जानवरों के लिए रेस्क्यू सेंटर बनाए जाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए 10 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। बंदर बाड़ा बन जाने से नगर और आस-पास के ग्रामीणों को बंदरों की समस्या से निजात मिलेगी। जिला मुख्यालय और आसपास के गांवों में बंदरों की बड़ी तादात लंबे समय से लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। बंदर न केवल फसलों को बर्बाद कर रहे हैं बल्कि लोगों पर हमले भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद भ्रमण के दौरान बंदर बाड़ा और घायल होने वाले जंगली जानवरों के लिए रेस्क्यू सेंटर भी बनाए जाने की घोषणा की थी।
इस घोषणा के बाद वन विभाग ने बंदर बाड़े के लिए चंडाक क्षेत्र में पांच हेक्टेयर भूमि चयनित की थी साथ ही मैग्नेसाइट से लगी वन विभाग की भूमि पर रेस्क्यू सेंटर का प्रस्ताव तैयार किया था। दोनों कार्यो पर पांच-पांच करोड़ की धनराशि खर्च होनी है। प्रस्ताव के बाद मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा था। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली थी। उन्होंने बंदर बाड़े और रेस्क्यू सेंटर कार्यो को हरी झंडी देते हुए  विभाग को कार्रवाई शुरू  करने के निर्देश दे दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि अब ये दोनों योजनाएं जल्द धरातल पर उतरेंगी। वनक्षेत्राधिकारी डीसी जोशी ने बताया कि बंदर बाड़े और रेस्क्यू सेंटर के लिए प्रस्ताव तैयार हैं, वन भूमि से जुड़ा मामला होने के कारण केंद्र सरकार से भी अनुमति ली जानी है। जल्द ही अनुमति मिल जाने की उम्मीद है। अनुमति मिलते ही कार्य शुरू  कर दिया जाएगा।