महाकुंभ के शाही स्नानों पर टिहरी डैम से छोड़ा जाएगा पानी

महाकुंभ के शाही स्नानों पर टिहरी डैम से छोड़ा जाएगा पानी
महाकुंभ के शाही स्नानों पर टिहरी डैम से छोड़ा जाएगा पानी

हरिद्वार:एक से 30 अप्रैल के बीच हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) में तीन शाही स्नानों के साथ ही अन्य सामान्य स्नानों के दौरान टिहरी झील से पानी छोड़ा जाएगा। कोविड-19 के कारण राज्य सरकार ने एक से 30 अप्रैल के बीच ही महाकुंभ के विशेष आयोजन की तैयारियां की हैं। इस अवधि में 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर दूसरा, 14 अप्रैल को बैसाखी पर तीसरा और 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर चौथा और आखिरी शाही स्नान होना है। साथ ही 25 अप्रैल को उत्तराखंड की देव डोलियां भी कुंभ में स्नान करेंगी।

टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक वीके बडोनी का कहना है कि टीएचडीसी विद्युत उत्पादन के साथ ही श्रद्धालुओं और आस्था को सर्वोपरी रखते हुए हरिद्वार महाकुंभ के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ेगा। उन्होंने बताया कि शाही स्नान और विशेष पर्वों पर टिहरी बांध से रोजाना 300 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज किया जाएगा।