गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 नवम्बर के बजाए इस दिन होगा

गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 नवम्बर के बजाए इस दिन होगा

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर 24 नवंबर को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश (Public holiday) को घोषित किया था. जिस आदेश को अब निरस्त कर दिया गया है. वहीं, अब 8 दिसंबर को उत्तराखंड शासन ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. जिसके लिए बकायदा शासकीय सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से आदेश भी जारी किये गए हैं.
बता दें कि 23 दिसंबर 2020 को शासन द्वारा जारी आदेश में 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर दिवस पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश का आदेश किया गया था. जिसे आज शासन की ओर से निरस्त कर दिया गया है. वहीं, अब 8 दिसंबर को यह सार्वजनिक अवकाश रहेगा. आदेश के मुताबिक, 8 दिसंबर को प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय, शैक्षणिक कार्यालयों में अवकाश रहेगा. हालांकि, इस दिन सचिवालय और विधानसभा में अवकाश नहीं रहेगा.