बड़ी खबर: 16 जनवरी से शुरू होगा देश में कोरोना वैक्सीनेशन

बड़ी खबर: 16 जनवरी से शुरू होगा देश में कोरोना वैक्सीनेशन
Demo Pic

कोरोना वायरस की वैक्सीन कब से लगनी शुरू होगी? इस सवाल का जवाब आखिरकार सरकार ने दे दिया है. सरकार ने बताया है कि 16 जनवरी से वैक्शीनेशन का काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा एक बार फिर बताया है कि सबसे पहले किसे वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इससे पहले बताया गया था कि वैक्सीन को मंजूरी मिलने के 10 दिन के भीतर वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा, लेकिन अब 16 जनवरी की तारीख तय हुई है.
वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि,“16 जनवरी को भारत कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक अहम कदम उठाने जा रहा है. इस दिन से भारत में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा. प्राथमिकता हमारे बहादुर डॉक्टरों, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी, जिनमें सफाईकर्मी भी शामिल हैं.”
हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स से होगी शुरुआत
केंद्र सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अब 14 जनवरी नहीं बल्कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा. सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी. जो लगभग 3 करोड़ हैं. इसके बाद 50 साल की उम्र से ज्यादा और वो लोग जिनकी उम्र 50 साल से कम है और वो किसी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें वैक्सीन दी जाएगी. ऐसे लोगों की कुल संख्या करीब 27 करोड़ बताई गई है.
बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसके बाद वैक्सीनेशन शुरू करने की तारीख पर अंतिम फैसला लिया गया है.