फ्लैट दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी

फ्लैट दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी
Demo Pic

देहरादून। राजधानी देहरादून में ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आइएसबीटी के निकट फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला सहित तीन आरोपितों ने नौ लाख रुपये की ठगी कर दी। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गहली यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि रेखा भट्ट, सुमन लाल व इलमचंद ने आइएसबीटी के निकट फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे तीन लाख रुपये ले लिए। मुकेश कुमार ने जब इकरारनामा बनाने की बात की तो आरोपित टाल मटोल करने लगे। इसी तरह तीनों आरोपितों ने जयश्री देवी आमपड़ाव कोटद्वार और दीवान सिंह निवासी ग्राम कुंडबगड़ जिला चमोली गढ़वाल से भी फ्लैट के नाम पर तीन-तीन लाख रुपये ले लिए।

नेहरू कॉलोनी के एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि महिला रेखा भट्ट, सुमन लाल और इलमचंद निवासी माता मंदिर रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने महिला को पीटने पर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, पीडि़त कशिश ने बताया कि 13 मार्च 2019 को उसकी शादी लक्सर निवासी शुभम सैनी से हुई थी। शादी के दो माह बाद ही शुभम ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। कशिश ने बताया कि शुभम के अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं। इस कारण वह कई-कई दिन तक घर नहीं आता। बीते वर्ष तीन सितंबर को शुभम ने अपनी मौसी के लडक़े अमित के साथ मिलकर कशिश को खूब पीटा। पुलिस ने शुभम, अमित, मोहित, महिपाल व अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।