तबादले के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे आईपीएस बरिंदरजीत सिंह

तबादले के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे आईपीएस बरिंदरजीत सिंह
तबादला किए जाने के खिलाफ IPS बरिंदरजीत सिंह ने हाईकोर्ट की शरण ली है

देहरादून: हाल ही में ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी पद से तबादला किए जाने के खिलाफ बरिंदरजीत सिंह ने हाईकोर्ट की शरण ली है। याचिका में उन्होंने डीजीपी अनिल रतूडी, डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार और पूर्व आईजी (सेवानिवृत्त) जगतराम जोशी की ओर से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है कि उन्हें महत्वपूर्ण मामलों में निष्पक्ष जांच से रोका गया। 12 साल की सेवा में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता के इनाम में उनके आठ तबादले किए गए।  कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ एवं न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट ने डीजीपी, डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) और पूर्व आईजी को नोटिस जारी कर 20 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तिथि नियत की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा नेताओं से विवाद के बाद बरिंदरजीत सिंह का तबादला एसएसपी ऊधमसिंहनगर के पद से आईआरबी बैलपड़ाव के सेनानायक पद पर कर दिया गया था।