साहीवाल नस्ल को बढ़ावा देने के लिए हर साल राष्ट्रीय मवेशी नस्ल सुधार मेले का आयोजन करेगी पंजाब सरकार : लालजीत सिंह भुल्लर

साहीवाल नस्ल को बढ़ावा देने के लिए हर साल राष्ट्रीय मवेशी नस्ल सुधार मेले का आयोजन करेगी पंजाब सरकार : लालजीत सिंह भुल्लर

पंजाब के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार किसान समुदाय को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हर साल राष्ट्रीय मवेशी नस्ल सुधार मेले का आयोजन करके साहीवाल मवेशियों की नस्ल को बढ़ावा देगी। 

कैबिनेट मंत्री ने जिला फाजिल्का के बलुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव ढींगा वाली में पशुधन नस्ल प्रदर्शनी व साहीवाल बछड़ा रैली का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह गौरव की बात है कि साहीवाल नस्ल का गढ़ माने जाने वाले जिला फाजिल्का को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। 

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत सर्वश्रेष्ठ साहीवाल बैलों का चयन कर उनके शुक्राणुओं को कृत्रिम गर्भाधान के लिए देश के अन्य राज्यों में भेजा जाता है, जिससे पशुपालकों की आय के स्रोत में वृद्धि होती है। इसके अलावा साहीवाल नस्ल के पशुओं का दुहने के लिए कीपर के घर जाकर दुह लिया जा रहा है और किसानों को अपनी गाय का लगातार दूध दुहने तक 1000 रुपये प्रति मवेशी की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। 

पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने तहसील और जिला स्तरीय दुग्ध प्रतियोगिता और विजेताओं के लिए पुरस्कारों की बहाली की भी घोषणा की।

पशुपालन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को प्रोत्साहन व सम्मान देने के लिए साहीवाल नस्ल के बछड़ों की रैलियां निकाली जाती हैं। पशुपालन विभाग द्वारा साहीवाल गायों के अच्छे दूध उत्पादन वाले बछड़ों को 35000 से 40000 रुपए के भाव पर खरीदा जाता है।

साहीवाल नस्ल के 4000 मवेशी पालने के लिए गांव ढींगावली के पशुपालकों की सराहना करते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पशुपालन को अपनाकर ही घाटे में चल रही खेती को बचाया जा सकता है क्योंकि यह कृषि-सहायक व्यवसाय कृषि के बाद किसान के लिए आय का दूसरा प्रमुख स्रोत है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार पशु चिकित्सकों की भर्ती कर रही है, इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में विभाग में 315 नवनियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं।