ऋषिकेश: डीआरडीओ ने बनाया आईडीपीएल में 500 बेड का अस्पताल, सीएम ने किया उद्घाटन

ऋषिकेश: डीआरडीओ ने बनाया आईडीपीएल में 500 बेड का अस्पताल, सीएम ने किया उद्घाटन
ऋषिकेश: डीआरडीओ ने बनाया आईडीपीएल में 500 बेड का अस्पताल, सीएम ने किया उद्घाटन

ऋषिकेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को डीआरडीओ की ओर से आईडीपीएल मैदान ऋषिकेश में बने पांच सौ बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल का शुभारंभ  किया। इससे पहले उन्होंने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में 30 आईसीयू बेड का ऑनलाइन लोकार्पण भी किया। इस मौके पर उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री  डॉ. धन सिंह रावत अस्पताल में मौजूद रहे। आईसीयू की लागत 9 करोड़ 50 लाख 47 हजार रुपये हैlमंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि आईडीपीएल परिसर में डीआरडीओ की ओर से बनाया गया कोविड-19 अस्पताल बहुत कम समय में बनकर तैयार हुआ है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए डीआरडीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की।