थराली: युवा ग्राम प्रधानों ने गांव में मनाया आजादी का जश्न

थराली: युवा ग्राम प्रधानों ने गांव में मनाया आजादी का जश्न
थराली: युवा ग्राम प्रधानों ने गांव में मनाया आजादी का जश्न

थराली (मोहन गिरी) कोरोना महामारी का सीधा असर धार्मिक त्योहारों के साथ ही राष्ट्रीय पर्वो पर भी पड़ा है ,स्कूलों की छुट्टियां होने की वजह से जहां स्कूल कालेजो और सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस साधारण तरीके से मनाया गया वहीं पंचायतों की बागडोर संभाले युवा जनप्रतिनिधियों ने अपने गांव में एक अलग ही तरीके से इस आजादी के जश्न  को मनाया। थराली विकासखण्ड के माल बज्वाड़ ग्राम सभा के ग्राम प्रधान जितेंद्र रावत ने इस बार गांव के पंचायत भवन में यथासमय ध्वजारोहण के बाद गांव का नाम रोशन करने वाले युवाओं ,छात्र छात्राओं और नए हुनरमंदों को सम्मानित कर आजादी का जश्न मनाया । महिला मंगल दलों और नन्हे मुन्ने बच्चो के शानदार और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच ग्राम प्रधान जितेंद्र रावत ने हर वर्ष राष्ट्रीय त्यौहारो पर गांव का नाम रोशन करने वाले हुनरमंदों को सम्मानित करने की पहल शुरू की। ग्राम प्रधान ने गांव से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरुस्कार से नवाजा। 
माल बज्वाड़ की 12 वीं की छात्रा संध्या रावत ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ गांव का मान बढ़ाया तो वहीं दसवीं में शिवम रावत ने 95 प्रतिशत अंक लेकर गांव का गौरव बढ़ाया। सम्मान समारोह में हाई स्कूल के 3 और इंटरमीडियट के भी 3 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान ने  सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।  गांव से आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देव सिंह भंडारी को याद करते हुए उनकी धर्मपत्नी शंकरी देवी को सम्मानित किया गया तो वहीं किसानी बागवानी में अग्रणी किसान कलम सिंह रावत को भी सम्मानित किया गया। आजादी के इस पर्व को सम्मान समारोह की तर्ज पर मनाने और युवा पीढ़ी के हुनर की हौसलाफजाई पर  इस युवा प्रधान की पहल की ग्राम वासियों ने जमकर सराहना की है। इस मौके पर कार्यक्रम में ग्राम प्रधान माल बज्वाड़ जितेंद्र रावत,महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा देवी,अजब सिंह ,बलवंत सिंह रावत,मनोज गुसाईं वंदना गुसाईं आदि मौजूद रहे।