उत्तराखंड में आज मिले 535 नए कोरोना संक्रमित, अभी हैं इतने सक्रिय मरीज

उत्तराखंड में आज मिले 535 नए कोरोना संक्रमित, अभी हैं इतने सक्रिय मरीज
Demo Pic

CORONAVIRUS in Uttarakhand- उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 535 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखँड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16549 पहुंच गया है। वहीं आज 323 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। इस तरह ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 11524 पहुंच गया है जबकि 219 लोगों की अब तक राज्य में मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस संक्रमित 4749 मरीज अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। बुधवार को मिले नए मामलों में बागेश्वर में 13, चमोली में 22, चंपावत में 20, देहरादून में 170, हरिद्वार में 80, नैनीताल में 81, पौड़ी गढ़वाल में 25, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी गढ़वाल में 36, उधम सिंह नगर में 64 और उत्तरकाशी में 15 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही 14882 जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है।