धामी सरकार ने की मंडियों में अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्ति, पढ़ें किन-किन को मिली मंडियों की कमान

धामी सरकार ने की मंडियों में अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्ति, पढ़ें किन-किन को मिली मंडियों की कमान
CM Pushkar Singh Dhami (File Pic)

देहरादून:लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धामी सरकार ने मंडी समितियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी।देहरादून में कुलदीप बुटोला अध्यक्ष और त्रिलोक बिष्ट उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि विकासनगर में अनिल जैन और प्रदीप ठाकुर, रामनगर में राकेश नैनवाल और मान सिंह रावत, किच्छा में कमलेंद्र सेमवाल और संदीप अरोड़ा, चकराता में जगमोहन चौहान और प्रेम सिंह, रुड़की में ब्रजेश त्यागी और नीरज सैनी, नरेंद्र नगर मंडी समिति में वीर सिंह रावत और सिद्धार्थ राणा, को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाया गया है।कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की हरी झंडी के बाद कृषि सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने इसके आदेश कर दिए।
सितारगंज में अमरजीत सिंह और रविंद्र, रुद्रपुर में केके दास और कमलजीत सिंह, खटीमा में नंदन सिंह खड़ायत और पवन अग्रवाल, जसपुर में सुरेंद्र सिंह चौहान और श्रवण सिंह, बाजपुर में राम चंद्र और मेजर सिंह, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने हैं।कोटद्वार में सुमन कोटनाला,ऋषिकेश में विनेाद कुकरेती, टनकपुर में रामदत्त जोशी और गदरपुर में सुभाष गुंबर को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। एपीएलएम एक्ट के तहत सरकार को पहली बार मंडियों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष नामित करने का अधिकार है। दो साल से विधिवत रूप से चुनाव प्रक्रिया के जरिए मंडियों में पदाधिकारी आएंगे। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।