उत्तराखंड: 86 करोड़ की लागत से बनी सड़क के हाल तो देखो..!

उत्तराखंड: 86 करोड़ की लागत से बनी सड़क के हाल तो देखो..!
उत्तराखंड: 86 करोड़ की लागत से बनी सड़क के हाल तो देखो..!

नई टिहरी: पहली बारिश के बाद ही बेहाल हो चुके राष्ट्रीय राजमार्ग 94 की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के अंतर्गत चंबा टनल से जुड़ी यह सड़क हाल ही में बनी है जो पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। पहली बारिश से 1 किमी सड़क पूरी तरह से टूट गयी है। सड़क पर चलने वाले भाग्यशाली रहे कि जब यह हादसा हुआ इस समय कोई वाहन नहीं चल रहा था जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। इटीवी भारत ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्मित इस सड़क की गुणवत्ता पर स्थानीय लोग पहले से ही सवाल कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने ख़राब गुणवत्ता से बन रही सड़क की शिकायत जिला स्तर से केंद्र स्तर तक की थी। स्थानीय लोग अब मांग कर रहे हैं कि केंद्र व राज्य सरकार को भारत कंस्ट्रक्शन कम्पनी के खिलाफ जांच करनी चाहिए।न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियन तकनीक से बनी इस सड़क पर 86 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
सड़क टूटने के संबंध में भारत कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा कहा जा रहा है कि सड़क का बेस मजबूत नहीं था और सड़क की ऊंचाई अधिक होने की वजह से यह सड़क टूटी है। पुराना डिजायन सफ़ल नहीं हुआ इसलिए नया डिज़ाइन आने के बाद काम शुरु होगा। सड़क टूटने के संबंध में बीआरओ के अफसर लक्ष्मी चंद शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि जो सड़क टूटी है, उसका कार्य कम्पनी द्वारा किया जाएगा क्योंकि 4 साल तक मेंटेनेंस का कार्य भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के ही पास है।

उत्तराखंड: डेढ़ साल की बच्ची को घर के आंगन से उठा ले गया गुलदार