ब्रेकिंग: IAS दीपक रावत ने संभाली नई जिम्मेदारी

ब्रेकिंग: IAS दीपक रावत ने संभाली नई जिम्मेदारी
ब्रेकिंग: IAS दीपक रावत ने संभाली नई जिम्मेदारी

देहरादून: आखिरकार नई पोस्टिंग मिलने के एक सप्ताह बाद आईएएस दीपक रावत ने एमडी यूपीसीएल और पिटकुल के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल ली। दरअसल, सरकार ने बीते दिनों बड़ी संख्या में शासन स्तर पर आला अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया था। इस कड़ी में ऊर्जा विभाग में दायित्व बदले गए। सचिव राधिका झा से ऊर्जा विभाग का दायित्व हटाकर सचिव सौजन्या को सौंपा जा चुका है। राधिका झा के अवकाश में होने की वजह से सौजन्या ऊर्जा विभाग का एकतरफा दायित्व ले चुकी हैं। इस फेरबदल में आइएएस दीपक रावत को ऊर्जा के दोनों निगमों का प्रबंध निदेशक बनाया गया था। हरिद्वार में कुंभ मेलाधिकारी के पद पर तैनात दीपक रावत इस पदभार को ग्रहण करने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे थे। खबरों के मुताबिक इस संबंध में उनकी ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत से भी चर्चा हो चुकी थी। चर्चाएं थी कि ऊर्जा मंत्री डा रावत विभाग में हुए उक्त फेरबदल से खुश नहीं थे। ये भी पढें:जब रात को खराब ई रिक्शा वाले की मदद करने आ पहुंचे IAS दीपक रावत, देखें वीडियो

सोमवार को चार्ज संभालने के बाद सत्ता के गलियारों में यह अटकलबाज़ी भी शुरू हो गई कि क्या तेज़तर्रार और रसूखदार आईएएस दीपक रावत ऊर्जा निगमों में दमदार भूमिका निभाकर अपनी शैली में कामकाज की छाप छोड़ेंगे या फिर जिलों में डीएम-पुलिस कप्तानों के तबादला होने तक ही नए पद पर रहेंगे। 

वहीं दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस बात को लेकर सख्त हो गए हैं कि अगर कोई अधिकारी सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करता है और राजनीतिक दबाव बनाता है तो वह भी उसी हिसाब से उनसे निपटेंगे। जानकारों का मानना है कि इसी का नतीजा है कि आज उन तीनों अफसरों ने अपने चार्ज ग्रहण कर लिए जिन्होंने एक सप्ताह से अपने नए दायित्व नहीं संभाले थे।