चंपावत:शादी में हुई हृदयविदारक घटना, रात को बारात लौटी और सुबह दुल्हन ने तोड़ दिया दम

चंपावत:शादी में हुई हृदयविदारक घटना, रात को बारात लौटी और सुबह दुल्हन ने तोड़ दिया दम
चंपावत:शादी में हुई हृदयविदारक घटना, रात को बारात लौटी और सुबह दुल्हन ने तोड़ दिया दम

चंपावत: जिले के पाटी विकासखंड में कोरोना काल में एक हृदयविदारक घटना हुई। बीती दो मई को पाटी के पास के तोली गांव निवासी प्रदीप जोशी की बरात टनकपुर गई। एक दिनी बरात रविवार रात को पाटी वापस आ गई।  बताया जा रहा है कि दुल्हन चादनी की तबीयत देर रात करीब ढाई बजे अचानक खराब हो गई। उसको पहले से ही बुखार हो रहा था। सांस लेने में परेशानी होने लगी। आननफानन परिजन चांदनी को पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी आभाष सिंह ने जांच के बाद चांदनी को मृत घोषित किया। इस घटना से खुशियां मातम में बदल गईं। घटना की जानकारी मिलने पर चंपावत की तहसीलदार ज्योति धपवाल ने सोमवार दोपहर मौका मुआयना कर नवविवाहिता के पति और अन्य संबंधियों से पूछताछ की। तहसीलदार ने कहा कि नवविवाहिता के मायके वालों को भी घटना की सूचना दी गई। उनके पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन मायके वालों को ससुरालियों पर किसी तरह का शक नहीं है। कोरोना संक्रमण के पहलू की भी जांच करने की बात कही गई है। पुलिस के मुताबिक विवाहिता के स्वजनों ने बताया कि वह पूर्व में बीमार रहती थी। उसकी दवा चल रही थी। मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।