आज से आनंदविहार तक जा सकेंगी उत्तराखंड की बसें

आज से आनंदविहार तक जा सकेंगी उत्तराखंड की बसें
आज से आनंदविहार तक जा सकेंगी उत्तराखंड की बसें

हल्द्वानी। कुमाऊं से दिल्ली जाने वाली बसें अब सीधे आनंद विहार बस अड्डा जा सकेंगी। दिल्ली सरकार ने मामले में उत्तराखंड परिवहन निगम को अनुमति पत्र जारी कर दिया है। कोरोना के चलते दिल्ली सरकार ने आनंदविहार बस अड्डे को बंद किया था। इसके चलते उत्तराखंड की आनंदविहार जाने वाली बसें कौशांबी बस स्टेशन जो आनंदविहार के पास था, वहां सवारियां उतार रही थीं। दिल्ली से कुमाऊं आने वाले यात्री वहीं से बस में चढ़ रहे थे। इससे यात्री और चालक-परिचालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड की बसों को आनंद विहार बस अड्डे तक आने की अनुमति दे दी है। अनुमति पत्र में पहले के मुकाबले आधी बसों को ही स्टेशन में आने की अनुमति हैं। जानकारों के मुताबिक पहले कुमाऊं से 100 से 125 बसें तक आनंद विहार बस अड्डा जाया करती थी। दिल्ली सरकार ने करीब 60 बसों की अनुमति दे दी है। 15 नवंबर को स्थिति का एक बार फिर मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके बाद परिस्थिति के अनुसार बसों को घटाया या बढ़ाया जाएगा।
कुमाऊं से जो बसें कौशांबी बस स्टेशन जा रहीं थी,वे मंगलवार से आनंदविहार बस स्टेशन जाएंगी। दिल्ली सरकार ने इस मामले में अनुमति पत्र जारी कर दिया है। -यशपाल सिंह, मंडलीय प्रबंधक, परिवहन निगम