उत्तरकाशी: एक साथ 82 कोरोना संक्रमित मिले, प्रशासन ने बनाए 5 कंटेनमेंट जोन

उत्तरकाशी: एक साथ 82 कोरोना संक्रमित मिले, प्रशासन ने बनाए 5 कंटेनमेंट जोन
Demo Pic

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में अब कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। शहरों में तो मामले आ ही रहे हैं अब गांवों में भी कोरोना के मामले बड़ी तादाद में सामने आ रहे हैं। बात उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड की करें तो यहां भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुरोला विकासखंड में बुधवार को एक साथ 82 कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप मच गया। इतने सारे केस एक साथ आने पर स्थानीय प्रशासन ने यहां के गांवों में पांच कंटेनमेंट और नगर में एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना कर यहां लोगों को आवाजाही पर रोक लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुरोला के सौंदाड़ी गांव में 23, पोरा गांव में 29, मोल्टाड़ी गांव में 18, ढकाणा गांव में 4, छानिका गांव में 5 और नगर के वार्ड नंबर तीन में 5 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने इन क्षेत्रों के सभी मार्गों को सील कर इन गांवों को कंटेनमेंट जोन और पुरोला नगर के वार्ड नंबर 3 जल संस्थान कार्यालय के समीप वाले क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने मीडिया को बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों की  निगरानी के लिए सीएचसी पुरोला के चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है। साथ ही क्षेत्र में राशन आदि जरुरी चीजों की आपूर्ति हेतु पूर्ति निरीक्षक पुरोला व बीडीओ को आदेश जारी किए गए हैं।