Exit Poll 2024 में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही, INDIA गठबंधन सरकार बनाने से दूर ?
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में 18वीं लोकसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। और इसके साथ ही देश की बड़ी एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसके अनुसार एक बार फिर देश में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती हुई नजर आ रही है।
चलिए जानते हैं कि विभिन्न एग्जिट पोल एजेंसियां क्या कहती हैं।
इंडिया टुटे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बिहार में बीजेपी को 13-15 सीटें, जेडीयू को 9-11 सीटें लोजपा को पांच, राजद को 6-7 और अन्य की 0-2 सीटें आ सकती हैं। बिहार में इंडी गठबंधन 7-10 जबकि एनडीए गठबंधन 29-33 सीटें जीत सकता है।
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार 21-25 सीटें जीत सकती है। जबकि तेलंगाना में बीजेपी 7-9 सीटें, कांग्रेस 7-9 एआईएमआईएम 0-1 सीट जीत सकती है। वहीं कर्नाटक में एनडीए 23-25, इंडिया गठबंधन 3-5 और अन्य के खाते में कोई भी सीट नहीं आएगी।
न्यूज24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो इनके अनुसार छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। जबकि उत्तराखंड में भी सभी पांच सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। वहीं गुजरात में एक बार फिर से 26 सीटों पर बीजेपी कब्जा कर सकती है। यानी इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस का खाता खुलता फिलहाल एग्जिट पोल में नजर नहीं आता है।
वहीं तमिलनाडु की बात करें तो यहां टीवी9 के अनुसार तमिलनाडु में बीजेपी को 2 डीएमके 21 और अन्य के खाते में जीरो सीट आने का अनुमान है। वहीं कर्नाटक में एनडीए-20 कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं।
बात करते हैं रिपब्लिक टीवी मैट्रिज के एग्जिट पोल की तो इनके अनुसार महाराष्ट्र में एनडीए को 30-36 सीटें, इंडिया गठबंधन को 13 से 19 सीट मिलने की संभावना है। अन्य किसी को यहां से कोई सीट मिलती हुई नहीं दिखाई देती है।
एबीपी सी वोटर की बात करें तो इनके अनुसार तमिलनाडु में एनडीए को 0-2 सीटें, इंडिया गठबंधन को 37-39 सीटें और अन्य के खाते में जीरो सीट जाती हुई दिख रही है।
केरल की बात करें तो यहां टीवी9 के एक्जिट पोल के अनुसार एनडीए को एक सीट, यूडीएफ-16 सीट एलडीएफ को 3 सीट और अन्य फिर खाली हाथ ही रहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एबीपी सी वोटर के अनुसार आंध्र प्रदेश में एनडीए को 21-25 वाईएसआरसीपी को 4 कांग्रेस को एक भी सीट मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।
इस तरह से रिपब्लिक टीवी मैट्रिज और पीमारक्यू के एग्जिट पोल में एनडीए को 353 से 368 सीटें और इंडिया गठबंध को 118 से 113 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं अन्य को 43 से 48 सीटें मिल सकती हैं।