हरिद्वार: ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार पर फोड़े पटाखे, केस दर्ज

हरिद्वार: ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार पर फोड़े पटाखे, केस दर्ज
Demo Pic

हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक में एक तरफ जहां पूरा देश भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में जीत के लिए दिनभर दुआएं करता रहा, वहीं टीम के हारने पर हरिद्वार में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। हॉकी टीम में शामिल हरिद्वार की वंदना कटारिया के रोशनाबाद स्थित घर के बाहर कुछ लोगों पर आतिशबाजी करने का आरोप लगा है।
वंदना के परिजनों का आरोप है कि कुछ युवकों ने उनके घर के बाहर पटाखे फोड़े। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वंदना के परिजनों ने युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। परिजनों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। 
रोशनाबाद गांव निवासी वंदना कटारिया भारतीय महिला हॉकी टीम में खेल रही हैं। वंदना ने क्वार्टर फाइनल मैच में हैट्रिक लगाकर न केवल भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया बल्कि ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली पहली खिलाड़ी भी बनी। बुधवार को सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम पूरे दमखम के साथ अर्जेंटीना की टीम से भिड़ी। कड़े मुकाबले में भारत की टीम 2-1 से हार गई। 
क्या कहा पुलिस ने?
हरिद्वार पुलिस ने कहा है कि आपसी पुरानी पारिवारिक रंजिश होने के कारण बुधवार को को भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलम्पिक खेल-2021 में अर्जेटिना से हारने पर वन्दना कटारिया के पड़ोसियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पटाखे आदि जलाने व हॉकी टीम सदस्य वन्दना कटारिया व उसके परिवार के साथ गाली गलौच व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर तत्काल थाना सिडकुल पर मु०अ०सं०-300/21 धारा 504 भादवि व 3(1)(द) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण में अग्रिम विवेचना ASP/CO सदर विशाखा अशोक भदाणे (IPS) के सुपुर्द की गई। विवेचना जारी है।